होली को लेकर एक नई विवादित टिप्पणी शिवसेना नेता संजय गायकवाड़ द्वारा की गई है.. उन्होंने कहा कि "होली के लिए रमजान और रमजान के लिए होली बंद करना... ये मुझे सही नहीं लगता..." उनके इस बयान ने धार्मिक और सांस्कृतिक मुद्दों को फिर से तूल दिया है.. संजय गायकवाड़ का यह बयान उस समय आया है जब कुछ जगहों पर होली और रमजान के बीच सांस्कृतिक समन्वय को लेकर बहस हो रही थी... गायकवाड़ ने यह बात कही कि दोनों पर्वों का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन किसी एक को दूसरे के लिए बाधित करना सही नहीं है... उनका कहना था कि इस तरह के मुद्दों को साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए, बल्कि इन दोनों धर्मों और त्योहारों की अपनी महत्ता को समझना चाहिए... यह बयान तब सामने आया है जब कुछ स्थानों पर होली और रमजान के समय के बीच टकराव की संभावना को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही थी... गायकवाड़ के इस बयान ने सांप्रदायिक और सामाजिक तालमेल को लेकर विचारों को फिर से सामने ला दिया है, और कई लोग इसे सांस्कृतिक और धार्मिक समझदारी का मुद्दा मान रहे हैं...